छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आईएएस भूवनेश यादव अवकाश पर,दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार,आदेश जारी

रायपुर। आईएएस भूवनेश यादव के अवकाश पर रहने के कारण 2 आईएएस अधिकारियों को कार्य सौंपा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी को संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर चिराग की ओर से उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह तुलिका प्रजापति को उप सचिव,कृषि विभाग की ओर से प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का कार्य सौंपा गया है।