नशे की हालत में पटरी पर लेटा था युवक, पुलिस की सूझबूझ से बची जान, किया परिवार के हवाले

कोरबा। नशे की हालत में पटरी पर लेते युवक की पुलिस ने जान बचा ली, ट्रेन के चक्के के नीचे पटरी पर गर्दन रखकर सोए युवक की सूचना मिलने पर नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबझ से रेलवे गार्ड, खड़ी ट्रेन के पायलट से सिंगनल मिलने के बाद भी ट्रेन रुकवाकर युवक को समझदारी से समझा बुझाकर पटरी से बाहर निकाल लिया। युवक का नाम सोनू साहू है जो नशे की हालत में था तथा पारिवारिक वजहों से आत्महत्या करने जाना बताया। सूचना देकर थाना कोतवाली बुलाया गया जो उसकी मां सरिता साहू थाना उपस्थित आई दोनों को समझाइश बाद घर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में आरक्षक दिलेर सिंह,अजय खुटले एवम् कवल चंद्रा की सक्रिय भूमिका रही।
ये खबर भी पढे- राजधानी में बड़ी कार्रवाई,लाखों का जुआ पकड़ाया,14 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार