Uncategorized
जिस दिन धरती पर लौट रहे थे नासा के एस्ट्रोनॉट्स उसी दिन आसमान में यूएफओ देखने का दावा

दिल्ली। स्वीटजरलैंड के एक फोटोग्राफर को आसमान में कुछ अजीब से गोलाकार रोशनी दिखाई दी। यह रोशनी आसमान में काफी देर तक टहलती रही। उसके बाद अचानक से गायब हो गई। फोटोग्राफर ने इसे डोनट यूएफओ नाम दिया। ये मामला है पिछले हफ्ते 8 नवंबर का, जब नासा के चार एस्ट्रोनॉट स्पेसेक्स के एंडेवर कैप्सूल से धरती की ओर लौट रहे थे।