छत्तीसगढ़
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज रहेंगे राजनांदगांव के दौरे पर

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत 24 नवम्बर को प्रभार जिले राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे। भगत यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भगत सवेरे 11 बजे राजधानी रायपुर स्थित सरगुजा कुटीर पुरेना से विकासखंड छुईखदान अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 1 बजे ठाकुरटोला पहुंचेंगे और धान खरीदी केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। श्री भगत इसके बाद खैरागढ़ जाएंगे और वहां दोपहर 3.30 बजे मंगलभवन में आयोजित स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद शाम 4.30 बजे खैरागढ़ स्थित विश्राम गृह जाएंगे और वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मंत्री भगत कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।