छत्तीसगढ़
भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है हर साल आज के ही दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जल वायु मृदा व ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना उद्देश्य है

रायपुर। हर साल आज के दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना, जल, वायु, मृदा और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के बीच जागरुकता फैलना है। दरअसल इस दिन को भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है। 2 दिसंबर, 1984 को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कंपनी से एमआईसी गैस का रिसाव हुआ था. इस घटना में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।