देश
सरयू नहर परियोजना : पीएम मोदी ने कहा, 100 करोड़ रुपए की योजना 10 हजार करोड़ रुपए में पूरी हुई

दिल्ली। पीएम मोदी ने बलरामपुर में कहा, ”सार्वजनिक जीवन में मुझे लंबे समय से काम करने का सौभाग्य मिला है। मैंने पहले की कई सरकारें और उनका कामकाज देखा है। इस लंबे कालखंड में मुझे जो सबसे अधिक अखड़ा और जिससे सबसे अधिक पीड़ा हुई, वह है देश के धन, समय और संसाधन का दुरुपयोग, अपमान। सरकारी पैसे हैं तो मुझे क्या, मेरा क्या। यह तो सरकारी है। यह सोच देश के संतुलित और संपूर्ण विकास में सबसे बड़ी रुकावट बन गई है। इसी सोच ने सरयू नहर प्रॉजेक्ट को लटकाया भी। आज से करीब 50 साल पहले इस पर काम शुरू हुआ था। आज कहीं जाकर इसका काम पूरा हुआ है।