छत्तीसगढ़
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में निकाली जन विश्वास यात्रा, कहा- डबल इंजन सरकार ने किया डबल काम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले में जन विश्वास यात्रा निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर जिला है, लेकिन यहां के लोगों को आजादी के बाद से ही पिछली सरकारों ने बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा।
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यहां पर अराजकता थी। गरीब लोगों को मकान नहीं मिलता था, स्कूलों की स्थिति अत्यंत जरजर थी, खनन माफिया, भू-माफिया हावी होकर लोगों को शोषण करते थे, लोग बिजली के लिए तरसते थे। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद आज यहां हर घर नल के साथ हर घर बिजली, सब मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सोचता था कि सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा, अब तो यहां मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी हो गया है।