CRIME : नशे के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज बेटे ने तावा से मारकर किया पिता की हत्या
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक नशे के आदि युवक ने नशे के लिए पैसे नही देने पर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। रोज़ी मज़दूरी कर जीवन व्यापन करने वाले परिवार के पास पैसे ही नहीं थे। माँ ने समझाया की क़वायद की लेकिन नशे के भयावह लत युवक को कोई समझने की कोशिश ही नही की। युवक उपेंद्र खड़िया नशे का आदि है, और कुछ समय पहले ही चोरी के मामले में ज़मानत पर रिहा हुआ है।
जानकारी के अनुसार– उपेंद्र ने नशे के लिए पचास रुपए माँगे, रोज़ी मज़दूरी करने वाले परिवार के पास पैसे थे नही, माँ ने मना कर दिया तो उपेंद्र ने पहले माँ से मारपीट की तब माँ भाग कर पड़ोसी के यहाँ चली गई। इस बीच 60 वर्षीय बीमार पिता फरम खड़िया ने फटकार लगाई तो युवक ने तवा उठाकर पिता के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौक़े पर ही पिता की मौत हो गई। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है।