छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने मौन धारण किया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मौन धरने पर बैठ गए. गांधी मैदान में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. यहां पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे. इसी दौरान गांधी को धर्म संसद में अपशब्द कहे जाने के बाद पार्टी ने ‘गांधी हमारे अभिमान’ कार्यक्रम रखा था. इस मौन धारण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जमकर विरोधियों और गोड़से की विचारधारा के लोगों को आईना दिखाया. यहां रघुपति राघव राजा राम, गांधी मेरा अभिमान सबको सन्मति दे भगवान जैसे भजन गाए गए. कुछ छोटे बच्चे मंच पर गांधी की वेशभूषा में थे. आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें संत कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने इस्लाम और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है.
Related Articles
Please comment
Check Also
Close