धमतरी । कोरोना महामारी के कारण उसके विक्राल रूप से संपूर्ण देश प्रभावित हुआ, इस विक्राल रूप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संपूर्ण भारत में फ्री वैक्सीनेशन करा रहे हैं, इसमें विस्तार करते हुए अब देश के भविष्य के कर्णाधारों को सुरक्षित करने के लिए आज से पूरे भारत में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई हैं, यह प्रधानमंत्री जी का अनुकरणीय पहल है, जिसके माध्यम से हमारा पूरे भारत देश के आने वाले भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। इस पहल में जुड़ते हुए विधायक रंजना साहू ने धमतरी के शिव सिंह वर्मा आदर्श शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था का जायजा लेकर इस टीकाकरण अभियान में जोड़ी, एवं स्कूल के समस्त कक्षाओं में जाकर स्वयं छात्राओं से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं टीकाकरण अभियान के संबंध में चर्चा कर उनको टीकाकरण कराने प्रोत्साहित किए, साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य कर्मचारियों से टीकाकरण के सम्पूर्ण जानकारी लिए। स्कूल की प्राचार्य मैथ्यू मेडम से चर्चा करते हुए समस्त स्कूल के छात्राओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। आज की स्थिति में टीकाकरण केंद्र में कुल 730 बच्चों का टीकाकरन किया जाएगा, जिसमें वर्तमान समय पर 298 बच्चों को वैक्सीनेशन की जा चुकी है। विधायक के साथ पार्षद प्राची सोनी, रीतू साहू, सीमा दुबे टीकाकरण केंद्र पहुंचे।
Check Also
Close
कौन था खंखार नक्सली अक्की राजू ? जिसके स्मारक को जवानों गिरा दिया
December 26, 2024