रायपुर में बगैर मास्क मिले तो होगी कार्रवाई,कलेक्टर ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने दिए निर्देश
रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कोरोना वायरस के नवीन वैरीएंट ओमीक्रान को दृष्टिगत रखते हुए इसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी ध्यान रखे कि मरीजों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र किया जाना है। ट्रेसिंग में ज्यादा अंतराल नहीं होना चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का पंजीयन होने के बाद उन्हें तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराया जाना है। कोरोना संक्रमित 5 मरीजों के मिलने पर कंटेंटमेंट जोन बनायें। यदि एक ही घर में दो या दो से अधिक मरीज़ है, तो उस घर को सील कर स्टिकर लगाकर फ़ोटो लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो घर में है और होम आइसोलेशन में रहकर पंजीयन नहीं कर रहें और फ़ोन नहीं उठा रहे हैं,ऐसे लोगो के विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने होम आइसोलेशन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग,अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था,बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच, शासकीय अस्पतालों में बैड एवं दवाइयां की उपलब्धता सहित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । उन्होंने अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिना मास्क पहने घूमने वालों पर नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने कहा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी,अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा, एनआर साहू, बीसी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।