विधायक गुलाब कमरों ने एक करोड़ रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात
कोरिया। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार नए साल में विकास कार्यों के लिए धन वर्षा कर रहे हैं भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए एक से बढ़कर एक सौगात दे रहे हैं! विधायक गुलाब कमरों ने विकास कार्यों के एक करोड़ रुपये की अधिक की सौगात दी है! इसी कड़ी में विधायक गुलाब कमरों की अनुशंसा पर विकास कार्य के लिए एक और 11 लाख 26 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है! विधायक गुलाब कमरों की अनुशंसा पर नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 8 में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नागपुर में रामलीला मैदान में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम पंचायत सिंघोर में देवल्ला के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बेलिया में स्कूल के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कछार में पंडाल के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 1 लाख 46 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है! सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकाय में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो हेतु की सौगात की बौछार की है! विधायक की सराहनीय पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्तावों की कार्य योजना में विकास कार्य हेतु 75 लाख 41 हजार की राशि प्रदान की है!
जिसमें वार्ड न 3-फूलचंद के घर से रुबीना घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-2 लाख 77 हजार, वार्ड नं 11-जगदीश सरकार घर से राकेश घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-3 लाख 2 हजार, वार्ड नं 5-पोस्ट आफिस पास छेदी विश्वकर्मा के घर से टूक टुक दादा के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-2 लाख 56 हजार, वार्ड नं 14-छट घाट से कृपाशंकर घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य – 2 लाख 47 हजार, वार्ड नं 4-केदार घर पास से प्रेमचंद घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-2 लाख 69 हजार, वार्ड नं 7-पंचराम घर से गणेश प्रसाद घर तक आरसीसी नाली निर्माण-2 लाख 53 हजार, वार्ड 6-गेंदलाल,शहाबुद्दीन घर से आंगनबाड़ी तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-2 लाख 40 हजार,
वार्ड नं 1-सुरजबली घर से आदिवासी विद्या मंदिर सामने तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-2 लाख 94 हजार, वार्ड नं 15-छट घाट से नाला तक नाला निर्माण कार्य-5 लाख 17 हजार,
वार्ड नं 2-झिरिया के पास से शिव मंदिर तक नाला निर्माण कार्य-5 लाख 69 हजार, वार्ड नं 4, 8 ,9, 10 में आंगनबाड़ी से भैसासुर डेम तक असरसीसी नाला निर्माण कार्य-16 लाख 97 हजार, वार्ड नं 13-मुनेंद्र घर से सन्तोष के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-5 लाख 58 हजार, कानू बाबू के घर के सामने से संत सिंह घर के पीछे तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य-10 लाख 34 हजार, वार्ड नं 9-10-सुदामा चौधरी के घर से सत्यनारायण घर तक,दीपक नामदेव के घर से राबीम कुशवाहा घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-5 लाख 18 हजार, वार्ड नं 2-एसएलआरएम सेंटर मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य-5 लाख 10 हजार रुपये के कार्य कराये जायेंगे! विधायक की अनुशंसा पर विकास योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 18 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है! जिसमें
ग्राम पंचायत बड़वार-ग्राम देवगढ़खोह के बैगा बस्ती में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत कुवारी-गौटियापारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार,
ग्राम पंचायत रामगढ़-बहेराटोला में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत धोबाताल-हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत खिरकी-पंडाल पास सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार,
ग्राम पंचायत घघरा-बस्ती में चबूतरा निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत चिडौला-दुरपता मंदिर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत मसर्रा-दक्षिणपारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार,
ग्राम पंचायत मैनपुर-करवा में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत जोलगी-ज्वालामुखी के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत तोजा-आरा में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार,
ग्राम पंचायत कंजिया-गांधी तिराहा के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार रुपये के कार्य शामिल हैं।