बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कोलियारी खरेंगा के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर
धमतरी। कोलियारी दर्री खरेंगा दोनर जोरातराई तक बनने वाली मार्ग दुरी लगभग 35.10 किलोमीटर एवं कुरमातराई कोर्रा सिलौटी अरकार मार्ग दुरी 22 किलोमीटर तक बनने वाली एडीबी सड़क निर्माण जिसमें डीपीआर बनाने के लिए टेंडर नवंबर माह में निकाला गया है, जिसमें डीपीआर द्वारा 6 माह तक रिपोर्ट तैयार करके शासन को मई माह तक प्राक्कलन बनाकर दिया जाएगा, उसके उपरांत जल्द ही राशि आबंटित करते हुए सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिलेगी। डीपीआर के द्वारा इस मार्ग पर बनने वाले पुल पुलिया निर्माण सहित डामरीकृत सड़क, चौड़ीकरण मजबूतीकरण के साथ इस मार्ग को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस मार्ग के निर्माण करने के लिए लगातार क्षेत्रीय विधायक रंजना साहू विधानसभा पटल पर रखती रही, इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी, रंजना साहू जब से विधायक बनी है तब से विभागीय मंत्री, लोक निर्माण विभाग अधिकारी एवं एडीबी अधिकारियों से इस सड़क निर्माण के लिए निरंतर पत्र के माध्यम से एवं स्वयं मुलाकात कर सड़क मार्ग की स्वीकृति के लिए प्रति समय तत्पर रही, जिसके फलस्वरूप कोलियारी दर्री खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग एडीबी योजना के अंतर्गत शामिल करते हुए सड़क निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो जल्द ही अब स्वीकृति के रूप में समस्त क्षेत्रवासियों को मिलेगा।