छत्तीसगढ़
उपन्यास्कार कहानीकार संपादक व पत्रकार पद्मभूषण से सम्मानित शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि आज
![उपन्यास्कार कहानीकार संपादक व पत्रकार पद्मभूषण से सम्मानित शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि आज 1 narmada mata 307](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2022/01/narmada-mata-307.jpeg)
रायपुर। शिवपूजन सहाय की आज पुण्यतिथि है। वे उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार थे। इनके लिखे हुए प्रारम्भिक लेख ‘लक्ष्मी’, ‘मनोरंजन’ तथा ‘पाटलीपुत्र’ आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित होते थे। शिवपूजन सहाय ने 1934 ई. में ‘लहेरियासराय’ (दरभंगा) जाकर मासिक पत्र ‘बालक’ का सम्पादन किया। स्वतंत्रता के बाद शिवपूजन सहाय बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के संचालक तथा बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से प्रकाशित ‘साहित्य’ नामक शोध-समीक्षाप्रधान त्रैमासिक पत्र के सम्पादक थे। शिवपूजन सहाय को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सन 1960 ई. में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था। शिवपूजन सहाय का निधन 21 जनवरी 1963 में होगया।