आजादी के बाद वनांचल में हुए 4 सिजेरियन प्रसव, विधायक कमरो की पहल हुई सार्थक

मनेंद्रगढ़। सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के बाद पहली बार 31 दिसंबर से सिजेरियन सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस सुविधा की शुरूआत होने से अब जनकपुर में महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए दूर जाना नहीं पड़ रहा है और उन्हें जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध हो रही है। दरअसल गुलाब कमरो के भरतपुर-सोनहत विधायक बनने के बाद से ही कमरो ने अस्पतालों का दौरा कर बदहाल व्यवस्था देख उसे बदलने के दृढ़ निश्चय व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयास को अब जाकर रंग लगा है। विधायक के प्रयासों के बाद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की मंशा के अनुरूप सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर में लोगों को हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बुधवार को जनकपुर एफआरयू में नियमित तौर पर सिजेरियन सेशन प्रसव सुविधा अंतर्गत 3 संस्थागत प्रसव कराए गए। बीएमओ डॉ. राजीव रमन और गायनकोलॉजिस्ट डॉ. अभ्या गुप्ता के विशेष देखरेख में स्वास्थ्य टीम द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव संपन्न कराए गए। जिला मुख्यालय से दूरस्थ विकासखंड में सिजेरियन सेक्शन
प्रसव सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को सहूलियत मिली है। सुदूर क्षेत्र में सुरक्षित संस्थगत प्रसव सुविधा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को भी नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी इस सफलता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर की पूरी टीम को बधाई दी एवं आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास करने प्रोत्साहित किया। वहीं विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लगातार व्यवस्थाएं और हालात बदले हैं। लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी हर तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वे निरंतर प्रयासरत हैं और उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
