छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हुआ रिस्टोर, विदेशी हैकरों ने कर लिया था हैक

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के ऑफिशल टि्वटर हैंडल @CEOCHHATTISGARH को 27 मार्च को तडक़े 4 बजे के आसपास विदेशी हैकरों ने हैक कर लिया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्विटर से संपर्क साधा। टि्वटर हैंडल को कुछ ही घंटों में वापस रिस्टोर कर लिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ साइबर सेल एवं गोलबाजार पुलिस थाना में अज्ञात हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।