आईएमए ने पैथोलॉजी लैब पर नगर निगम की कार्रवाई का किया विरोध,आयुक्त से मिलकर अधिक यूजर चार्ज वसूली की भी शिकायत

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने पदाधिकारियों डॉ महेश सिन्हा, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ अनिल जैन, डॉ विकास अग्रवाल और डॉ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर नगर निगम रायपुर प्रभात मलिक से मुलाकात की। यूजर चार्ज और अनुज्ञप्ति को लेकर अपनी कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया। मीटिंग के समय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सभी चिकित्सा संस्थानों से नगर निगम अन्य व्यवसायों की अपेक्षा कई गुना अधिक यूजर चार्ज और अनुज्ञप्ति शुल्क वसूल रहा है । इस संबंध में आईएमए का प्रतिनिधिमंडल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
कमिश्नर प्रभात मलिक को मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी गई। कमिश्नर प्रभात मलिक ने भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस बात पर सहमति जताई कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईएमए के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें यूजर चार्ज और अनुज्ञप्ति शुल्क के ऊपर विचार विमर्श कर नया प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा जाएगा। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 31 मार्च तक अपने प्रॉपर्टी टैक्स और यूजर चार्ज का भुगतान कर दें। साथ ही आश्वासन दिया कि यदि शासन की ओर से यूजर चार्ज में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो, वे उसे अगले वर्ष के यूजर चार्ज के साथ एडजस्ट कर देंगे।
आईएमए प्रतिनिमण्डल ने 3 दिन पहले चौहान पैथोलॉजी लैब पर हुई कार्रवाई का विरोध किया। सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट मिलने पर डॉ चौहान के पर 50000 का जुर्माना लगाया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चिकित्सकों ने अपना विरोध प्रकट किया। डॉ चौहान के अनुसार वह बायो मेडिकल वेस्ट उनके लैब का नहीं था। उसके बावजूद भी उनका पक्ष सुने बिना उन पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। कमिश्नर ने इस घटना की जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
