देशबॉलीवुड

RRR में Ajay Devgan और Alia Bhatt के पैसे बड़े और दर्शन छोटे, जानिये इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली

दोस्तों अब, जब आपने आरआरआर फिल्म की Star cast की फीस जानने के लिए इस वीडियो पर क्लिक कर ही लिया है. तो इसे थोड़ा तसल्ली से देखियेगा. क्योंकि हम यहां, आपको सिर्फ इस फिल्म के लिए, किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है. यही नहीं बताने जा रहे हैं. बल्कि हम आपको आरआरआर फिल्म का अलग-अलग भाषाओं में मतलब भी बताएंगे. साथ ही आपको ये भी बताएंगे. कि फिल्म में महज कुछ मिनट का रोल करने के लिए, करोड़ों रुपए लेने वाली आलिया भट्ट, एस एस राजामौली से नाराज क्यों हो गईं हैं. इसके साथ ही आपको इस वीडियो में कुछ ऐसे सवाल के जवाब भी मिल जाएंगे, जिनके बारे में आप जरूर जानना चाहते होंगे.

तो चलिए इस वीडियो में आप सबसे पहले ट्रिपल आर का मतलब जान लीजिये. RRR का full form तेलुगु में, रौद्रम. रणम. रुधिराम. तमिल में “रथथम. रणम. रौथिराम.” कन्नड़ में “रौद्र. राणा. रुधिरा.” मलयालम में “रुधिराम. रणम. रौद्रम है, सभी का मतलब हिंदी में क्रोध. युद्ध. रक्त है. वहीं अंग्रेजी में RRR का फुल फॉर्म है “राईज.रौर. रिवोल्ट है

चूंकि बाहूबली जैसी, फिल्म बनाने वाले एस एस राजामौली ने इस फिल्म का बजट भी बेहद बाहूबली रखा था. लिहाजा इस फिल्म के Stars को भी मोटी रकम चुकाई गई है.  वहीं रिलीज के बाद इसे दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस भी देखने को मिल रहा है.

आप इस फिल्म में, बॉलीवुड Stars अजय देवगन और आलिया भट्ट की फीस जानें, उससे पहले ये भी जान लीजिये, कि एक वक्त था, जब साऊथ के फिल्मस्टार्स, बॉलीवुड की फिल्में करना चाहते थे. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. अब साऊथ की फिल्मों ने बाजार पर कब्जा कर लिया है. क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया, कि साऊथ की फिल्मों के सामने, बॉलीवुड की फिल्में, पानी मांगती नजर आई हों. लेकिन अब सिनेमा जगत पर साऊथ की फिल्मों की तूती बोलने लगी है. यही वजह है कि हिंदी बेल्ट में अपनी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए, साऊथ फिल्मों के प्रड्यूसर, बॉलीवुड के stars को अपनी फिल्मों में छोटा-मोटा रोल देने लगे हैं.

छोटा-मोटा हम इसलिये भी कह रहे हैं, क्योंकि आरआरआर फिल्म को अगर देखा जाए, तो पूरी की पूरी फिल्म रामचरण और जूनियर एनटीआर के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट, महज चंद मिनट के रोल में नजर आते हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा ही मुख्य भूमिका में है.

वैसे ये भी सच है कि भले ही, इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट का रोल छोटा है. लेकिन इसके लिए इन्होने तगड़ी फीस ली है. बात अगर आलिया भट्ट की करें, तो करीब तीन घंटे की इस फिल्म में वे महज 8 से 9 मिनट ही नजर आती हैं. और भले ही इस फिल्म का हिस्सा होने के लिए उनकी तारीफ लोग कर रहे हों, लेकिन हकीकत में उनका रोल इतना छोटा है, कि हिंदी दर्शकों को हजम भी नहीं होता.

वैसे अगर आप, आरआरआर फिल्म में आलिया और अजय देवगन के किरदारों की समीक्षा देखना चाहते हैं. तो नीचे इनका नाम लिख दें. ताकि हम आपकी पसंद पर इनकी समीक्षा कर सकें. क्योंकि इस वीडियो में हम बात उस फीस की कर रहे हैं. जो इस फिल्म के लिए अजय देवगन और आलिया भट्ट को चुकाई गई है.

हालांकि तीन घंटे की इस फिल्म में आलिया भट्ट बमुश्किल 9 मिनट ही नजर  आती हैं. खबरें हैं कि पहले उनका रोल 20 मिनट रखा जाना था. लेकिन फिल्म के रिलीज होने पर उनका रोल काफी छोटा हो गया. बताया जा रहा है कि इसी वजह से आलिया भट्ट ने एस एस राजामौली को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से unfriend कर दिया है. इसके साथ ही उन्होने इस फिल्म से जुड़े अपने कई पोस्ट भी डिलीट कर दिये. लेकिन अगर बात फीस की करें, तो आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए पूरे 9 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

अब बात करते हैं एक्टर अजय देवगन की. इस फिल्म में अजय देवगन का रोल भी बेहद छोटा ही है. लेकिन उन्हें स्क्रीन पर आलिया भट्ट से ज्यादा वक्त दिया गया है. इस फिल्म में उनका रोल करीब 15 मिनट का है. और उन्हें डायलॉग भी दिये गए हैं. जैसा कि आलिया भट्ट के साथ नहीं हो पाया. उन्हें इस फिल्म में चंद लाइने ही बोलने के लिए दी गईं हैं. अजय की अगर फीस की बात करें तो उन्होने इसके लिए 25 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज की है.

वहीं इस फिल्म के लीड रोल में दिख रहे, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने 45 45 करोड़ रुपए चार्ज किये हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा महंगी फिल्म कही जा सकती है. जिसका बजट 550 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button