छत्तीसगढ़
जेएनयू में रामनवमीं पूजा के दौरान एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच झड़प

रायपुर। दिल्ली के जेएनयू में मांसाहारी भोजन और रामनवमी पूजा के आयोजन को लेकर एबीवीपी और वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प के बाद कुछ छात्र घायल हो गए। एबीवीपी ने कथित तौर पर कावेरी हॉस्टल मेस में नॉन वेज बनाने से रोकने की कोशिश की। एबीवीपी के अनुसार, हालांकि, वामपंथी छात्रों ने रामनवमी पूजा को बाधित करने की कोशिश की। झड़प के बाद पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।