Uncategorized
दिल्ली रवाना हुए भूपेश बघेल,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया हमला,ऑनलाइन एग्जाम के बारे में कहा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला किया। उन्होंने कहा कि अब उनकी बातों का क्या जवाब दूं।उनकी कोई आइडियोलॉजी नहीं है। जो कुर्सी के लिए पार्टी छोड़ दें,उनके बारे में क्या बात की जाए। इसी तरह एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ऑनलाइन एग्जाम का मतलब ही होता है अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा देना। लोग घर मे बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं। कई लोग अपनी सुविधानुसार गार्डन में बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं,इनकी फ़ोटो आ रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि नकल कर रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री एआईसीसी की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली रवाना हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है। सीएम बघेल आज शाम रायपुर लौटेंगे।