अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई, मदिरा जब्त
राजनांदगांव। ग्राम जंगलपुर में अवैध रूप से शराब विक्रय होने से की मूखबीर से सूचना मिलने पर, जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में घटना स्थल पर जाकर संदिग्ध से पूछताछ की गई। आरोपी ने बाड़ी में अवैध रूप से रखे 33 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2,640 रूपये को निकालकर पेश किया नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय टाण्डेकर निवासी ग्राम जंगलपुर थाना लालबाग बताते हुये अवैध रूप से शराब विक्रय करना स्वीकार किया। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, उप निरीक्षक संजय नाग सउनि येनलाल चन्द्राकर, प्र.आर. 418 देवसिंह मार्को, आर.1668 जागेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।
उदय मिश्रा, राजनांदगांव।