बॉलीवुडदेश

जयेश भाई जोरदार ने एक बार फिर उजागर की आटा साटा की कुप्रथा

रणवीर सिंह की फिल्म जयेश भाई जोरदार. भले ही बॉक्स ऑफिस में कमजोर साबित हो रही हो. इस फिल्म में एक सीन है, जब रणवीर सिंह की बहन को उसका पति मारता है, तो बदले में रणवीर सिंह को भी अपनी पत्नी को मारना पड़ता है . हालांकि रणवीर सिंह अपनी पत्नी को मारने की सिर्फ एक्टिंग करता है, वह भी अपने घर वालों को दिखाने के लिए.दरअसल रणवीर सिंह की शादी जिस लड़की से होती है, उसी लड़की के भाई से रणवीर सिंह की बहन की शादी हुई है. और इस अदला बदली को आटा साटा कहते हैं . आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं .

तो चलिये पहले आप इस प्रथा के बारे में जान लीजिए. ये प्रथा राजस्थान में काफी प्रचलित है. इसमें दो घरों के बीच लड़का-लड़की की अदला-बदली होती है. मान लीजिये किसी परिवार की लड़की दूसरे के परिवार में जाती है, तो दूसरे परिवार की लड़की इस परिवार में आती है. ये एक तरह से डील जैसा होता है.

आटा-साटा प्रथा राजस्थान में आदिवासी समुदाय को छोड़कर लगभग सभी समुदायों में प्रचलित है. कई बार जब लड़कियां छोटी होती हैं, तब ही उनकी सगाई आटे-साटे के तहत सेट कर दी जाती है, और बड़े होने पर शादी कर दी जाती है. हालांकि आटा-साटा की प्रथा केवल राजस्थान तक सीमित नहीं है. हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी इसका चलन है. लेकिन स्थान के साथ-साथ इसके नाम जरूर अलग अलग है. कुछ जगहों पर इसे अदला-बदली शादी भी कहते हैं.

आटे-साटे में हुई शादी को तोड़ने में बहुत दिक्कत आती है, क्योंकि हमारे देश के अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी जातिगत सिस्टम का जाल फैला हुआ है, जात-पात, समाज को बहुत वैल्यू दी जाती है. ऐसे में अगर कोई लड़की आटे-साटे के तहत हुई शादी तोड़ने का फैसला करती है, तो उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत तक कर दिया जाता है, साथ ही उस आटे-साटे में हुई बाकी शादियां भी टूट जाती हैं.

ऐसे मामलों में लड़की के समुदाय की जाति पंचायत बैठती है, फिर वो फैसला करती है कि आपने अगर ये रिश्ता तोड़ा है तो फिर बाकी शादियों का रिश्ता भी टूटेगा. पहली ये सज़ा देंगे. दूसरी ये होगी कि कोई भी जाति का व्यक्ति उस परिवार से नहीं मिलेगा, बात नहीं करेगा, न ही खाने वगैरह में या शादी वगैरह में जाएगा. न ही उनके परिवार से बात करेगा. यहां तक कि अगर उस परिवारों में दूसरी कोई बेटियां या रिश्तेदार वगैरह हैं, तो वो लोग भी उनसे आकर नहीं मिल सकेंगे. वहीं अगर कोई ये नियम तोड़ता है, तो समाज उनको भी जात बाहर कर देगा.

हालांकि कानून ये अपराध है, लेकिन फिर भी समाज के बहिष्कार के डर से कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो पुलिस के पास जाते हैं.यही वजह है कि इस फिल्म में जब जयेश भाई की बहन को उसका पति मारता है, तो उसे भी अपनी पत्नी को पीटने का दिखाव अपने मां-बाप के सामने करना होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button