सिंगर केके को पहले गाने पर मिले थे 1500 रुपए
31 मई की रात सिंगर केके की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई, और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. केके की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है. शो के खत्म होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके के यूं अचानक चले जाने से देशभर में उनके फैंस और बॉलीवुड के Celebs को बड़ा झटका लगा है. केके को बचपन से ही गाने का शौक था. इस बारे में केके बताते हैं कि उन्होंने पहली बार दूसरी कक्षा में परफॉर्म किया था. उन्होंने कहा था. कि जब मैने गाना गाया, तो सभी ने कहा कि काफी अच्छा गाते हो, जबकि मैंने कभी कहीं सीखा नहीं था. केके का असली नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था. उनका जन्म नई दिल्ली में रहने वाले एक मलयाली परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता सीएस में और कुन्नथ कनकवल्ली थे. केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझे हर जगह फर्स्ट प्राइज ही मिला करते थे. इसके बाद कॉलेज भी. कॉलेज में गाने के पैसे भी मिलते थे. पहली बार 1500 रुपए मिले थे, उन्होने दूरदर्शन में अपना शो किया था. उस वक्त वे किशोर कुमार के गाने गया करते थे. केके ने दिल्ली में ही अपनी सिंगिग जर्नी की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. यहां उन्होंने यूटीवी के लिए लगभग 5 सालों में अलग-अलग भाषाओं में लगभग 3,500 जिंगल गाए थे. फिर केके की मुलाकात ए आर रहमान से हुई. रहमान ने Kalluri Saaley और Strawberry Kannae जैसे हिट गानों को केके से गवाया था. इसके बाद आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम, और केके ने गाया तड़प तड़प के इस दिल से सॉन्ग. फिर उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने फिल्म माचिस के गाने ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ के एक छोटे हिस्से को भी गाया था. हालांकि उन्हें पहचान ‘यारों दोस्ती और प्यार के पल जैसे गानों ने दी. यह गाने आज भी फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. इनमें आज भी वही इमोशंस हैं, जो पहले महसूस हुआ करते थे.