छत्तीसगढ़
सोने में 353 रुपए की गिरावट, चांदी 123 रु. टूटी
दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधारके साथ कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 353 रुपये की गिरावट के साथ 50,509 रुपये प्रतिः 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 123 रुपये टूटकर 60,834 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,957 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार के कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर 20 पैसे की तेजी के साथ 77 51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।