छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रेस्क्यू में जाने से पहले हुआ पेपर प्लान,25 मीटर तक नो गो एरिया,आसपास केवल अधिकृत लोग मौजूद

रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में पिछले 54 घंटों से 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय राहुल साहू को बचाने रेस्क्यू जारी है। ताजा अपडेट के मुताबिक अब अंतिम रेस्क्यू स्थल में आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया है। ऑक्सीजन,विद्युत व्यवस्था,लाइटिंग, कम्प्रेशर मशीन, एक्सपर्ट, मेडिकल स्टाफ के साथ सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू के लिए जाने से पूर्व पेपर में भी प्लान किया गया।
आसपास के 25 मीटर तक नो गो एरिया जोन बनाया जाएगा। ऑपरेशन के लिए केवल अधिकृत लोग ही आसपास रहेंगे। एक्सपर्ट अब टनल बनाने जाएंगे। जल्द राहुल तक पहुंचने टनल काम शुरू होगा।