
रायपुर। रायपुर पुलिस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक सवार 2 लोगों को अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 54 पौव्वा देसी मशाला शराब तथा एक बाइक जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 20340 रुपयें बतायी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माना कैम्प थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 12 जून की देर रात को एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति काला बैग में भरकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लियें परिवहन करने की सूचना पर कमल विहार नहर पार में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रं0 CG 04 NP 1115 बजाज प्लेटिना में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे थे जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम भुपेन्द्र खेलारे पिता सोन लाल खेलारे उम्र 23 वर्ष निवासी सलोनी थाना मुजगहन एवं ईश्वर बंदे पिता द्वारपाल बंदे उम्र 32 वर्ष ग्राम सलोनी थाना मुजगहन निवासी बताये। आरोपियों के कब्जे से काले रंग की बैग से 54 पौवा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक शीशी में 180एमएल भरा है की कुल 9.720 बल्क लीटर कीमती 5940 रुपये एवं मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 20940 रुपये को विधिवत जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबाकरी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई की गई है।