छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सांसद विजय बघेल पहुंचे संयंत्र

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए सांसद विजय बघेल स्वयं पहुंचे भिलाई इस्पात संयंत्र दुर्घटना जन्य स्थलों का किया दौरा कर्मियों और ठेका श्रमिको से भी पूछा उनकी समस्याओं को भी पूछा सांसद ने दौरा में सबसे पहले संयंत्र के सुरक्षा विभाग जानकारी ली

जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक के के सिंह एवम कार्यपालक निदेशक संकाय अंजनी कुमार उपस्थित थे ।जिसमे सेफ्टी विभाग के महाप्रबंधक जी पी सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनाए जा रहे सुरक्षा प्रकिया की जानकारी दिया।जिस पर सांसद ने कहा सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाए गए बाहरी एजेंसी की जगह संयंत्र के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में ज्यादा सहयोग और जानकारी दे सकते है।क्योंकि उनको संयंत्र का बहुत ज्यादा अनुभव है। सांसद ने कहा की जान के साथ संयंत्र के संपत्ति की भी सुरक्षा बहुत जरूरी है लगातार हो रहे चोरियो पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है इसके लिए जिन शॉप्स को बंद किया गया है उसे जल्द से जल्द डिस्मेंटल किया जाना चाहिए।इस प्रक्रिया में देरी नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद सांसद विजय बघेल सेफ्टी टीम के साथ पहुंचे वहा एमएमएस 2 के सीजीएम एस के घोषाल के साथ एसएमएस 2 के उन स्थल का दौरा किया जहा दुर्घटना से जन हानि हुआ है।इसके बाद सांसद ने रेस्ट रूम, केंटीन और कर्मियों के टॉयलेट के भी निरक्षण किया।और सीजीएम को निर्देश दिया की सुरक्षा के साथ कोई समझोता नही होना चाहिए तथा कर्मियों को सुविधाजनक केंटीन,रेस्ट रूम और अस्छा टॉयलेट बाथरूम का होना बहुत जरूरी है । कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र में उचित माहोल देकर भी दुर्घटनाओं के दर में कमी लाता जा सकता है।

रेल एवम स्ट्रेक्चरल मिल के दौरे में सुरक्षा संबधी सभी विषयों की जानकारी लेते हुए सांसद उस जगह पहुंचे जहा उन्होंने 19 साल एक कर्मचारी के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा दिया था।सांसद उस कुर्सी में भी बैठे जिस पर बैठ कर वो 19 साल अपनी सेवा किया था। उस लाकर को भी ध्यान से देखा जिसमे उनके समान रहते थे।

सांसद के सहकर्मी सांसद विजय बघेल को अपने बीच पाकर बहुत ही प्रसन्न हो गए वर्षो पुरानी बातो को फिर याद करने लगे। सांसद ने कहा की रेल एवम स्ट्रेक्चरल मिल में काफी सुधार तो हुआ है पर शून्य दुर्घटना की दृष्टि से अभी बहुत सारे काम करने की आवश्कता है जिस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है। सांसद ने बहुत सारे निर्देश अधिकारियों को दिए।

सांसद अचानक रेल एवम स्ट्रेक्चरल मिल के भी टॉयलेट एवम केंटीन को देखने पहुंच गए जहा की स्तिथि बहुत ही खराब थी पानी जमा हुआ था ।कई जगह के नल खराब थे जिस कारण पानी लगातार बह रहा था। सांसद विजय बघेल ने कहा की रेस्ट रूम ,केंटीन और टॉयलेट की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे ।जिससे व्यवस्था में सुधार होगा। इसके बाद सांसद बहुचे वायर एवम रोड़ मिल एवम मर्चेंट मिल जहा की साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी थी ।परंतु केंटीन एवम अन्य व्यवस्था में भी कई सुधार की आवश्कता थी जिस पर सांसद ने अपने सुझाव एवम निर्देश दिए।

ठेका श्रमिको से भी पूछा उनके वेतन एवं सुरक्षा कीट की जानकारी सांसद विजय बघेल को अपने बीच पाकर ठेका श्रमिक बहुत उत्साहित हुए तथा बेबाक भाव से अपनी समस्या सांसद विजय बघेल से बताई। सांसद ने भी उनके सेफ्टी टूल्स को अपने हाथो से जांचा और उन्हें आश्वस्त किया की उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वो लगातार प्रयास रत रहेंगे।

विशेष कर उनकी सुरक्षा एवम वेजेस जो उनका अधिकार है के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। पूरा संयंत्र में सुरक्षा का निरक्षण कर सांसद ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दासगुप्ता, निर्देशक कार्मिक के के सिंह,निर्देशक संकाय अंजनी कुमार के साथ इस्पात भवन में बैठक किया ।तथा कहा की सुरक्षा एवम सुवीधाओ के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता अतः भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों सुरक्षा के लिए और भी गंभीरता से कार्य करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button