छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति, आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 5 सदस्यों समेत कुल 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर की ओर से इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।