खेत में रोपाई करने गए बुजुर्ग व उसके बहू-बेटे को डंडे से की पिटाई,आठ के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज
महासमुंद । जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में खेत में रोपाई करने गए लोगाों की लाठी,डंडे से पिटाई करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक महिला—पुरुष के खिलाफ के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मुनगासेर सुंदर लाल साहू 81 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने बहू—बेटे व नाती के साथ अपने खेत में मजदूरों से रोपाई करवा रहा था। तभी चैतराम साहू , नोजकुमार साहू , विभिषण साहू डोम सिंह , धनेश्वर साहू ,रेखराज साहू , गजानंद साहू एवं अन्य लोग आकर कहा की इस जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है रोपाई काम मत करो। इस प्रार्थी ने कहा कि काम रोकने हेतु न्यायालय से कोई आदेश मिला है तो दिखाओं काम बंद कर देंगें। इस पर आरोपी और उसके साथ आये अन्य लोगों ने एक राय होकर लाठी,डंडे से उसे व उसके परिवार वालों को गाली गलौज करने लगे व डंडे से मारना शुरु कर दिया। आरोपियों से बचने के लिए प्रार्थी परिवार सहित घर की ओर भाग तब वें लोग उसके घर का दरवाजा तोड़कर उसे व उसके परिवार के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया है। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों सहित कुछ महिला व पुरुष के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।