महिला के हाथ में रखा रुपये लूटकर भागा बाइक सवार,थाने में मामला दर्ज
रायपुर। रायपुर जिले के आरंग इलाके में खाद लेने पैदल जा रही महिला लूट की शिकार हो गई। अज्ञात बाइक सवार उसके हाथ में रखे रुपये लूटकर भाग गया। मामले की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बरछा भाठापारा निवासी पार्वती साहू 41 वर्ष ने आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 जुलाई की दोपहर 2 बजे के करीब वह अपने घर से पैदल खाद लेने जा रही थी,उसके ससुर के मजदूरी का रुपये अपने हाथ में रखी थी,तभी गली में भानसोज रोड की ओर से आ रहे एक लाल काले रंग का ग्लेमर क्र0 BR30X4512 को एक व्यक्ति चलाते हुए आया अचानक उसके पास ब्रेक मारकर हाथ में रखे रूपये कुल 8500रूपये लूटकर भाग गया। महिला ने आवाज लगाई तब गांव का एक व्यक्ति बाइक सवार का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। महिला का आरोप है कि रुपये लूटकर भागने वाला बाइक सवार व्यक्ति 2 दिन पूर्व उसके गांव में साड़ी और टीवी बेचने आया था। उसने अपना नाम सतेन्द्र महतों बताया था जिसे वह पहचान गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है।