मास्को : सीरिया में नुसरा फ्रंट पर रूसी हवाई हमले, मारे गए 30 आतंकी
मास्को ; सीरिया में जवाबी कार्रवाई के तौर पर रूसी हवाई हमले में 30 आतंकी मारे गए, जहां रूसी जंगी विमान क्रैश हुआ था। आतंकी संगठन नुसरा फ्रंट ने अपने एक कमांडर के बयान का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर एक वक्तव्य जारी कर इस रूसी विमान पर हमले की जिम्मेदारी ली। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया, ‘आतंकी संगठन जभात अल नुसरा नियंत्रित क्षेत्र में कई हमले किए गए और पोर्टेबल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम के जरिए रूसी जंगी विमान सुखोई 25 को गिरा दिया गया।‘ शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया, 30 से अधिक जभात अल नुसरा आतंकी मारे गए। शनिवार सुबह मंत्रालय ने बताया फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद पायलट जिंदा था लेकिन बाद में आतंकियों से संघर्ष में शहीद हो गया। सूत्रों के अनुसार, पायलट पहले ही पैराशूट की मदद से निकल गया था लेकिन आतंकी संगठन जभात अल-नुसरा नियंत्रित क्षेत्र में पहुंचा था। मई 2017 में सीरियाई सीजफायर के गारंटर- रूस, इरान और टर्की ने सीरिया में डी-एस्कालेशन (युद्ध में कमी) जोन स्थापित करने पर सहमति जताई थी जिसमें इदलीब प्रांत भी शामिल था। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा है कि विमान के पायलट को क्रैश से पहले निकलने के लिए कहा गया था।