छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : कांग्रेस प्रत्याशियों ने जमा किया बी फार्म

महासमुंद : नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज जिला कार्यालय में भारी गहमा-गहमी का माहौल रहा। जिले के चारों कांग्रेस प्रत्याशी बी फार्म के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे थे वहीं पार्टियों से बगावत कर कर्ई नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर :ढेबर के समर्थकों ने की कांग्रेस भवन में तोडफ़ोड़

महासमुंद से कांग्रेस नेता मनोजकांत साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे हैं वहीं खल्लारी से भाजपा नेता भेखलाल साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया हैं। इसके अलावा किसान नेता जुगनू चंद्राकर खल्लारी से और महासमुंद से कौशल देवांगन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेताओं और समर्थकों से कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर गुलजार रहा।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : राज्यपाल ने किया तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ

जिले के सरायपाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी किस्मतलाल नंद और बसना से देवेन्द्र बहादुर ने आज सभी चार सेटों का फार्म बी फार्म के साथ जमा कर दिया है। इधर, विनोद चंद्राकर और द्वारिकाधीश यादव पहले ही तीन-तीन सेट फार्म जमा कर चुके हैं। आज पार्टी से मिले बी फार्म के साथ बचे एक सेट फार्म जमा करने रैली के साथ यहां पहुंचे हैं।

महासमुंद को छोडक़र शिवसेना 3 प्रत्याशी मैदान में

शिवसेना ने जिले की महासमुंद सीट को छोडक़र 3 विधानसभा सीटों खल्लारी से लोकेश्वर चंद्राकर, बसना से अशोक प्रधान और सरायपाली से पद्मचरण नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस से रेखचंद के आने से बाफना की मुश्किलें बढ़ीं

मनोजकांत साहू रिक्शे में बैठकर तो जुगनू चंद्राकर बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान चंद्राकर ढोलक, मांदर की धुन पर समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=m-NSCa3ciH8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button