
रायपुर : महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रायपुर जिले में 18 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 20 नवंबर को मतदान होगा। इन केन्द्रों में मतदाता, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी सभी महिलाएं होगीं। संगवारी मतदान केन्द्र पर महिला वोटर्स के बैठने से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था की जाएगी। इन बूथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला सुरक्षाकर्मियों के हाथों में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने संगवारी मतदान केन्द्र के बारे में बताया है कि कुुल 18 मतदान केंद्र संगवारी मतदान केंद्र के रूप में होंगे।
जिसमें धरसींवा में मतदान केन्द्र 203 व 204 नकटी, रायपुर ग्रामीण में दलदल सिवनी का मतदान केन्द्र 123क व सड्डू मतदान केन्द्र 138क, रायपुर नगर पश्चिम में कोटा मतदान केन्द्र 32क व कॉलेज वार्ड मतदान केन्द्र 206क, रायपुर नगर उत्तर में सिविल लाईन मतदान केन्द्र 182क व 183, रायपुर नगर दक्षिण में कुशालपुर मतदान केन्द्र 148क व कृष्णानगर मतदान केन्द्र 230क, आरंग विधानसभा में आरंग के मतदान केन्द्र 222, 230 व 231, अभनपुर में गोबरा नवापारा में मतदान केन्द्र 224, 225, 226, 238 व 239 को संगवारी मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।