नक्सलियों ने खदान में ग्राम पटेल पर की फायरिंग
जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड में स्थित मोनेट इस्पात लिमिटेड की खदान में मौजूद ग्राम दोड़दे के ग्राम पटेल-गायता नोहरसिंग तुलावी को नक्सलियों ने गोली मारी है, जिससे नोहर सिंह तुलावी गंभीर रूप से घायल हो गया है। खदान में कार्यरत लोगों के द्वारा तत्काल उसे दुर्गकोदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस को नक्सली वारदात की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे नोहर सिंह अपने ट्रक को लोड करवाने खदान पहुंचा था, इसी बीच खदान के प्रवेश द्वार पर तीन नक्सली पहुंचे और ऑपरेटर से चर्चा करने की बात कहकर खदान के अंदर प्रवेश कर सीधे नोहर सिंह तुलावी के पास पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दिया। अपने ऊपर हमला होता देख नोहर तुलावी ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हो पाये, प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार नक्सलियों ने उसके सिर पर पत्थर से भी हमला किया है।