15 मोटरसाइकिल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर जिले में एक नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद किया है। बरामद मोटरसायकलों की कीमत 10 लाख रूपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की कई शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद सूरजपुर एसपी ने चोर को पकडऩे के निर्देश दिये थे। जिसके बाद चोरियों की जांच पड़ताल व चोरों की खोजबीन शुरू की गई। जांच में पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के तुरिया पारा इलाके में रहने वाला राजा सोनवानी के बारे में पता चला जिसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी के बताये अनुसार, एक नाबालिग बालक के साथ उसके चार और सहयोगियों को गिरफ्तार कर उन लोग के कब्जे में रखी 15 वाहन को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजा सोनवानी, त्रियंबक भास्कर, राकेश सोनवानी, उमेश सोनवानी, विनोद और एक नाबालिग बालक शामिल है। आरोपी सूरजपुर के साथ ही दूसरे जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।