छत्तीसगढ़

सेंट थॉमस महाविद्यालय के 59 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सत्र 2020-21 प्रावीण्य सूची जारी की गयी जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के 59 छात्रों ने विशिष्ट स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। 3  छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिसमे बीए तृतीय वर्ष के एस. संतोष, एमए मनोविज्ञान की छात्रा आकृति मलिक एवं एमए अंग्रेजी की छात्रा पुनिता सिन्हा हैं। स्नातक स्तर पर बीबीए से सिमरन उबोवेजा तृतीय, कीर्ति जैन चतुर्थ, रानी निहारिका पांचवी, देशना गर्ग छठवी, आदिबा फातिमा सातवीं एवं स्नेहा अग्रवाल ने आठवां स्थान प्राप्त किया। बीएससी से सौम्या श्रीवास ने छठवा,संगीता दास ने नौवां एवं नंदिता ताम्रकार ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीए से जतिन ने दूसरा, समिधा गोयल ने पांचवां, रिया मैत्री ने आठवां एवं अर्पिता पांडे ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीसीए से नेहा प्रिया एक्का ने चौथा, आर्यन तिर्की ने सातवां, युक्ता साई ने आठवां तथा डी. देशना ने नौवां स्थान प्राप्त किया।  बीकॉम से योगिता वर्मा ने सातवां एवं नितेश श्रीवास्तव ने नौवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी गणित में अंकिता घोष ने दूसरा, चित्रांजलि ने पांचवां, अंजलि ने छठवां एवं यामिनी ने दसवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी रसायन में आयुषी भगत ने तीसरा, अक्षय कुमार ने सातवां, आशु पटेल आठवां तथा नागेंद्र ने दसवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से अन्वेषा गुहा राय ने तीसरा, शेफाली ने चौथा एवं मुक्ता मणि ठाकुर ने सातवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से पुष्पिता साहा ने तीसरा, एमएस शिल्पा ने छठवां, अरुणिमा मुरली ने सातवां एवं कबिता सरकार ने दसवां स्थान प्राप्त किया।  एमएससी बॉटनी में स्वागतिका त्रिपाठी ने छठवां एवं गीतांजलि बंछोर ने दसवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी कंप्यूटर साइंस में नेहा चौरसिया ने नौवां स्थान प्राप्त किया। एमए मनोविज्ञान में आर. रेवती ने दूसरा, कृति अवस्थी ने तीसरा, निहारिका ने चौथा, सुषमा ने पांचवां, तरुण ने छठवां, सुमन साहू ने सातवां, एल्वी एंटोनी ने आठवां, श्रिया ने नौवां तथा रोबिन एवं सृष्टि ने  दसवां स्थान प्राप्त किया। एमए अंग्रेजी में आसिफा ने दूसरा, सुष्मिता ने तीसरा, अंकिता ने चौथा, भावना ने छठवां, एन्नी फिलिप एवं प्रिया ने नौवां एवं शनिका ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीएड से श्रुति एस ने आठवां स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की ओर से बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का , आरती बिष्ट, रिषभ तिवारी, अभिलाषा का अंगेजी साहित्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए विशिष्ट सम्मान किया गया एवं इसी उपलक्ष्य में मेजर वी. एस. राजपूत स्मृति में 2019-20 का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। महाविद्यालय का उत्कृष्ट वातावरण, एवं अध्ययन-अध्यापन की सदैव नवीनतम पद्धति छात्रों को स्वंय के अकादमिक विकास में सहायता करती है। महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनायें दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button