छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
गौठान में मिली अध्यक्ष की फंदे पर लटकती लाश

अभनपुर के एक गौठान में शनिवार की सुबह गौठान समिति के अध्यक्ष की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
मामला अभनपुर के आमदी गांव का है। गौठान समिति के अध्यक्ष रहे पवन निषाद की लाश सुबह गौठान के छज्जे से लटकी मिली। पवन ने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा है। वहीं गांव वालों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के कुएं में गिरकर पवन की पिता गंगू राम निषाद की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में भी छानबीन की जा रही थी। गांव में अब इस मौत के बाद कई तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।