छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दो दिनों तक हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा

राजधानी रायपुर में सोमवार को दिन भर उमस भरी गर्मी रहने के बाद शाम को जोरदार बारिश हुई जिससे गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं अगले दो-तीन दिनों तक राजधानी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मघ्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा कैलाशहर बहरामपुर कानके बिलासपुर ब्रम्हपुरी बुलढाणा दहानू है. दक्षिण पश्चिम मानसून के विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है, जिसकी वजह से अगले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ भाग से मानसून की वापसी संभव है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।