कोरियाछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कोरिया-जशपुर : पीएम अमीरों के चौकीदार : राहुल गांधी

कोरिया-जशपुर :  खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री ने अपने कामों से यह सिद्ध कर दिया है कि वो देश के नहीं बल्कि अमीरों के चौकीदार हैं। उन्होंने देश की जनता का विश्वास हासिल कर चुनाव जीता, लेकिन अपने कामों से उन्होंने देश की जनता का यह विश्वास पूरी तरह से तोड़ दिया है। उक्त बातें आज कांग्रेसे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को दो भागों में बांट दिया है। एक तरफ जहां अमीर हैं तो वहीं दूसरी ओर गरीब जनता। मोदी जी अमीरों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने नोटबंदी से लेकर रॉफेल विमान डील के प्रकरणों को एक बार फिर से जनता के सामने रखते हुए कहा कि नोटबंदी से आखिर किसे फायदा पहुंचा।

ये खबर भी पढ़ें – कोरिया : बेपरवाह सरकार ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी

गरीब अपनी गाढ़ी कमाई को बचाने बैंकों के बाहर खड़े रहे और अमीर एसी कमरों में बैठकर अपनी काली कमाई को सफेद करते रहे। उन्होंने कहा कि रॉफेल मामले में जब प्रधानमंत्री से जवाब मांगा गया तो वे जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह बताना जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी अमीरों के चौकीदार हैं। इसका स्पष्टीकरण देते हुए श्री गांधी ने कहा कि अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में श्री मोदी ने देश के गिनेे-चुने अमीर उद्योगपतियों के तीन लाख पचास हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। वहीं देश के अन्नदाताओं की उन्होंने सुध तक नहीं ली। किसानों ने जब अपनी बातें उठाने का प्रयास किया, तो उनकी बातें किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जब हजारों-लाखों करोड़ का कर्जा माफ हो सकता था तो देश के किसानों का कर्जा माफ करने में केन्द्र की मोदी सरकार ने दिलचस्पी क्यों नहीं ली। उन्होंने कहा कि मोदी जी किसानों के गरीबों के मसीहा बनने का दिखावा करते हैं, मगर देश के दो करोड़ किसानों की पुकार उनके कानों तक नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : कांग्रेस के पास न नेता है न नियत : डॉ. रमन

यह काम वे कर्नाटक और पंजाब में कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट नीति है कि अन्नदाता सुखी रहें, इसके लिए उनकी उपज का सही दाम दिलाने, उनके बच्चों को रोजगार दिलाने और संबंधित क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक ब्लॉकों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में बड़े नेताओं को घोटाला करने पर जेल तक जानी पड़ गई, लेकिन पनामा, नॉन घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का नाम सामने आने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती, इससे समझा जा सकता है कि राज्य सरकार किस चीज की पक्षधर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button