राहुल ने थामा जिस महिला का हाथ, उसने अब रखी इस विवाद पर अपनी भी बात
The woman whose hand was held by Rahul, now he has kept his word on this dispute too
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गाँधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा को कांग्रेस ने कश्मीर तक ले जाने का दावा दिया है। इस दौरान विभिन्न राज्यों की सरहदों को स्पर्श करती इस यात्रा से अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके चलते भारत जोड़ो यात्रा से ज़्यादा इस तस्वीर की चर्चा हो रही है। दरअसल 29 अक्टूबर शनिवार को बीजेपी समर्थक और ट्विटर पर ख़ुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वालीं प्रीति गांधी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक महिला का हाथ पकड़े दिख रहे हैं. फोटो तक तो तब भी ठीक था मगर इसके सामने प्रीति ने जो कैप्शन लिखा वो विवादों में आ आ गया। उन्होनें राहुल गाँधी द्वारा महिला का हाथ पकड़कर चलते हुए तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा : अपने परनाना के पदचिह्नों पर चलते हुए…बीएस यही लाइन विवादों में आ गई और कांग्रेस इस मोर्चे पर फ्रंटफुट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार दिमाग’ वाली महिला करार दिया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आपको इलाज की जरूरत है, आपकी मानसिक स्थिति आपके परिवार और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।अब आपको बताते हैं कि राहुल गाँधी के साथ इस तस्वीर में दिख रही महिला आखिर कौन है और उसका इस पूरे विवाद पर क्या जवाब आया है। तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी का हाथ पकडे दिख रही तस्वीर वाली महिला का नाम पूनम कौर है और वो पेशे से एक अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट हैं। पूनम का जन्म हैदराबाद में हुआ था और शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से हुई है। पूनम ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (NIFT)से पढ़ाई की है. पूनम कौर कई फ़िल्में कर चुकी हैं. वो 2006 से तमिल, तेलुगू फ़िल्मों में सक्रिय हैं. पूनम कौर ने इस पूरे विवाद के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई अपने तरीके से पेश करते हुए कहा कि जब वह लगभग फिसल कर गिरने को थीं तब राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। पूनम कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह बिल्कुल आपका अपमान है। याद रखें कि प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति की बात कही थी।” मैं फिसल गई थी और गिरने वाली थी जब राहुल सर ने मेरा हाथ पकड़ा| आपको बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के परनाना जवाहर लाल नेहरू को लेकर सोशल मीडिया पर एक दुष्प्रचार चलता है, जिसमें नेहरू की महिलाओं के साथ तस्वीरें शेयर की जाती रही हैं. साथ ही एडविना माउंटबेटन से नेहरू के रिश्ते पर भी आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया और वॉट्स ऐप पर शेयर किए जाते रहे हैं. बस इसी को लेकर प्रीती गाँधी ने जो ट्वीट किया उसने देखते ही देखते एक बड़े विवाद का रूप ले लिया।