बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पैराडाइज़ स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिला पुलिस उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा ’’बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं देवेश यादव, नवीन कोरेटी, चेतन निर्मलकर, हर्ष नाग, धैर्य पारख, अवि शुक्ला, देवाशीष मरकाम, मो. जिलानी, दानेश्वर नेताम, घनश्याम सिन्हा, शुभम् पटेल, रिक्कु नागवंशी, देशांत नाग, दुष्यंत घुमरा, रविन्द्र कोर्राम, लक्ष्य नाग, राहुल जैन, हिमांशु सिन्हा, गौरव पोटाई, अर्जून पटेल, धनंजय नेताम, कृति रजक, सृष्टि जायसवाल, लियोगिनी ध्रुव, पूर्वान्शी नेताम, अनामिका कोर्राम, हर्षिता सलाम, योगिता निषाद, पायल देवाकर, युक्ता यादव, माही जूर्री, झरना यादव, जायना नाज ईशानी, रितिका नेताम, चंद्रमुखी पोटाई, प्रियंजली दर्रो, इंद्राणी धु्रव, गुलेश्वरी शोरी, आशा उसेण्डी, वैशाली गुप्ता, भार्गवी कोर्राम, रेश्मा गोलुगिरी, पाकिजा बानो, जूही कोड़ोपी, अनुष्का मेश्राम, प्राची चन्द्रवंशी, तनूजा सिन्हा, वैदेही यादव ने भाग लिया। जिसमें पैराडाइज स्कूल के छात्रों के द्वारा अपने अथक मेहनत और साहस से विजयी हुये 100 मीटर रेस में अवि शुक्ला प्रथम, देवाशीष मरकाम द्वितीय, म्यूजिकल चेयर हर्ष नाग, शुभम् पटेल द्वितीय, रिलेरेस में धैर्य पारख, बृजेश कुमार शोरी, गगनदीप साहू, दानेश्वर नेताम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहें।
छात्र-छात्राओं के उत्साह, मेहनत, अभ्यास व मार्गदर्शन करने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक सब मैनेजर हमीद खान के एवं खेल शिक्षक रामेश्वरी साहू, अवतार सिंग, इन्चार्ज शिक्षक पवित्र बढ़ई, का विशेष योगदान रहा।