entertainment

पैसों के लिए गाड़िया धोया करते थे जस्सी गिल, गाने के शौक ने बदल दी जिदंगी

मशहुर पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जबरदस्त परफामेंस और बेहतरीन गानों के चलते जस्सी गिल ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। अब तक जस्सी कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, इसके आलावा कई गाने गा चुके और कई गानों में नजर भी आ चुके हैं।

इंडस्ट्री में कदम जमाने से पहले जस्सी कार धोने का काम करते थे

जस्सी गिल का जन्म 26 नवंबर 1988 को खन्ना में हुआ था। उनका असली नाम जसदीप सिंह गिल है। इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने जस्सी गिल को काफी संघर्ष करना पड़ा था। बता दें कि, जस्सी बचपन से ही म्यूजिक के बेहद शौकीन थे और अपने इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2013 में अपना पहला एल्बम बेचमैट रिलीज किया। अपने पहले गाने से ही जस्सी सुपरस्टार बन गए और इसके बाद जस्सी ने लगातार कई सुपरहिट गाने दिये।

म्यूजिक में सफलता पाने के बाद उन्हें पंजाबी फिल्मों में भी काम मिलने लगा इसके बाद वह फिर कभी नहीं रुके। बहुत कम लोग जानते हैं कि, इस मुकाम तक  पहुचने के लिए जस्सी को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जस्सी कार धोने का काम किया करते थे।  म्यूजिक एल्बम रिलीज करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी और इसी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं अपनी बहन के पास जाकर वहां तीन महीनों तक लोगों की गाड़िया धोने का काम किया। जस्सी ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ और ‘पंगा’ जैसे हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। जस्सी गिल ने अब तक ‘बापू जमींदार’, ‘लादेन’, ‘गबरू’, ‘नखरे’, ‘निकले करंट’ और ‘ओए होए होए’ जैसे कई सुपरहिट गाने किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button