अचानक टरबाइन फटने से शुगर मिल में लगी आग, 1 इंजीनियर की मौत,7 कर्मचारी झुलसे
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में अचानक टरबाइन फटने से आग लग गई। हादसे में 1 इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य कर्मचारी झुलस गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर तैनात हुई। आग पर काबू पाने की कोशिश की जारी है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार कुशवाहा के साथ 7 अन्य कर्मचारी मिल के अंदर ही मौजूद थे। आग लगने का पता पर नरेंद्र खुद को बचाने के लिए तीसरी मंजिल की तरफ भागे। उन्होंने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन जमीन पर गिरने से उनकी मौत हो गई। मिल में लगभग 40 कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी अचानक मिल के अंदर से धुआं उठने लगा। जिसे देख आसपास के लोग औऱ मिल के अन्य कर्मचारी दौड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में चीफ इंजीनियर की मौत पर दुख जताया है। अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।