रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आगामी 27 नवंबर को राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस-भाजपा ने किया स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने 27 नवंबर को होने वाली बैठक के बारे में बताया कि बैठक में पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों को बुलाया गया है। श्री सिंहदेव ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर थी और जिस तरह से मतदान हुआ है उससे स्पष्ट है कि सत्ता में कांग्रेस ही आएगी।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : जनसंपर्क में मिल रहे समर्थन से बदलाव तय है – कन्हैया अग्रवाल
उन्होंने कहा कि 27 तारीख को होने वाली बैठक में प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए मतदान तथा 11 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी।
2 ) रायपुर : जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे मोतीलाल : कावडिय़ा
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी पाटन विधानसभा के प्रत्याशी मोतीलाल साहू के चुनाव संचालक लोकेश कावडिय़ा पाटन की जनता का मतदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आपने विकास के नाम पर बटन दबाकर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर हमारे प्रत्याशी पूरी तरह खरे उतरेंगे एवं आने वाले समय में पाटन का सबसे ज्यादा विकास मोतीलाल साहू के नेतृत्व में होगा।