छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
फार्म हाउस में पुलिस की पड़ी रेड,नगदी 7 लाख समेत 8 जुआरी गिरफ्तार
मनीष कुमार की रिपोर्ट

दुर्ग । अमलेश्वर की केलिफ़िर्निया सोसाइटी के फ़ार्म हाउस में 8 जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। ये सभी रायपुर के निवासी बताया जा रहा है। बता दे की अमलेश्वर दुर्ग जिले का अंतिम छोर होने की वजह से जुआरी सुरक्षित मानकर फंड जमाया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फार्म हाउस में उक्त कार्रवाई की। इसमें सभी 8 जुआरी को 7 लाख नगदी और 52 पत्ते के साथ पकड़े गए।
ज़ब्ती के 7 लाख नगदी के अलावा 3 लाख समेत कुल 10 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस पर आरोप है कि नगदी लेकर दर्ज किए बिना पुलिस ने सबको चलता किया।अमलेश्वर थाने का स्टाफ़ पैसे लेने गुढ़ियारी पहुँचा था । फार्महाउस संचालक गुढ़ियारी रामनगर निवासी योगेश अग्रवाल का बताया जा रहा है।