SI भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी,सीएम भूपेश बघेल का बड़ा एलान
चुनावी साल का है कमाल?

नमस्कार दोस्तों, फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभी का एक बार फिर स्वागत है। दोस्तों 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर हमारे प्रदेश के युवाओं के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई। इस दिन छत्तीसगढ़ में होने वाली SI यानी सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब जल्द ही एस आई भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उम्मीद की जा रही है कि अब सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 971 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को रिज्यूम कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस पद के लिए हमारे प्रदेश के 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवदेन कर रखा है। मग़र पिछले 4 सालों से एसआई की भर्ती पर ग्रहण लग हुआ है। इसके पहले परीक्षा रद्द किए जाने से परीक्षा की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बढ़ गई थी। राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया था।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली इस SI भर्ती परीक्षा के लिए अगस्त 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके बाद प्रदेश के युवाओं ने आवेदन कर तैयारियां शुरू कर दी थीं। लेकिन लंबे इंतजार के बाद 4 साल में भी इस परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। इन पूरे चार सालों में एस आई भर्ती की राह देख रहे अभ्यर्थियों ने समय समय पर आंदोलन किए अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाई।
सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती की इस लिखित परीक्षा को स्थगित किए जाने के पीछे हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर रोक लगाया जाना माना गया। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। बता दें कि SI की प्ररंभिक परीक्षा पिछले साल 6 नवंबर को होनी थी। लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एलान के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख फिर से जारी की जाएगी। मगर एक सवाल यह कि भूपेश सरकार ने एकाएक किस तरह से एस आई भर्ती करने मे निर्णय लिया क्या यह चुनावी साल का कमाल है? या फिर इसमें भी कोई बड़ा झोल-झाल है?