रायपुर : टाटीबंध स्थित एनटीपीएल फैक्ट्री के दो कर्मचारियों द्वारा फैक्ट्री के मालिक की हत्या के लिए सुपारी देने का मामला प्रकाश में आया है। आमानाका पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आज इसका खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी जीधन साहू 35 वर्ष और अवतार सिंह 36 वर्ष दोनों टाटीबंध के रहने वाले है और टाटीबंध में स्थित एनटीपीएल फैक्ट्री में काम करते है। इस फैक्ट्री में ईट बनाने का काम चलता है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मतगणना की बारिकियों से रू-ब-रू हुए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी
बताया जाता है कि दोनों आरोपी द्वारा फैक्ट्री के मालिक सत्येन्द्र प्रताप सिंह के हत्या की साजिश पिछले करीब 8-9 माह से काम कर रहे है। जब सत्येन्द्र रांची बोरियारोड निवासी राकेश राय के यहां मशीन स्थापित करने गया तो दोनों आरोपियों ने भी जाने की जिद की। जिससे सत्येन्द्र ने दोनों को साथ लेकर गया। वहां दोनों ने मिलकर किसी मुकेश ओझा नामक व्यक्ति को फोन कर अपने मालिक व उसके परिवार की हत्या की बात कहीं।
जिस समय आरोपी सुपारी के लिए बात कर रहे थे उसे सत्येन्द्र ने सून लिया और किसी बहाने से आरोपी अवतार सिंग से मोबाईल लेकर रिकार्डिंग सुना। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत आमानाका थाने में की। मामले में पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को धारा 115,116 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।