छत्तीसगढ़

होम वोटिंग के माध्यम से 86 वर्षीय मनमतिया बैगा और 83 वर्षीय बजरिया बैगा ने उत्साह से किया मतदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 9 नवंबर 2023/

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र) ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 102 धनौली, 24 मरवाही (अ.ज.जा ) में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की मतदाता मनमतिया बाई पति मुन्ना बैगा ग्राम पंचायत धनौली का मतदान कराने के लिए टीम के साथ उनके घर रवाना हुये। धनौली मुख्य मार्ग से बाई ओर प्राथमिक शाला पकरीकछार तक वाहन से पंहुच कर वाहन स्कूल के पास रख करके टीम के पूरे सदस्यों के साथ खेत के मेढ़ से पैदल लगभग 1 किमी चलकर मतदाता के घर पंहुचकर नियमानुसार गोपनीय तरीके से मतदान सम्पन्न कराया गया।
            मतदान सम्पन्न कराकर सामग्री लेकर पुनः वापस पगडंडी के रास्ते से गाड़ी तक आये एवं मुख्य मार्ग से पुनः अगले 80 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता बजरिया बैगा पति इतवारी बैगा के निवास छुईलापानी जो कि मुख्य मार्ग से 3 किमी दूर है, वहां पंहुच कर टीम के सदस्यों सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया की उपस्थिति में मतदान सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात् टीम के सभी सदस्य अगले मतदान केन्द्र के लिए अपनी मूल शाला माध्यमिक शाला धनौली में अपरान्हः 2 बजे पंहुचे। 80 वर्ष से अधिक आयु की मतदाताओं का मतदान उनके घर में जाकर कराना मतदान टीम के लिए सुखद एवं रोमांचकारी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button