विपक्षी गठबंधन के वार को पीएम ने फिर बनाया अपना हथियार
ब्रेकिंग :- पीएम मोदी ने शक्ति को लेकर विपक्षी वार को भी हथियार बना लिया है। 17 मार्च को ही मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है,हमारी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है।
प्राधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की सरकार वाले तेलंगाना से इस मुद्दे को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने तेलंगाना के जगतयाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी।
पीएम ने कहा कि मुंबई रैली में विपक्षी गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं उन्होंने कहा कि मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।