रायपुरछत्तीसगढ़

रायपुर में शालीमार-एक्सप्रेस पर खंभा गिरने से यात्री का हाथ कटा, रेलवे ने CSEB पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर से गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय हादसे का शिकार हो गई, इस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर गया, जिसकी वजह से एक युवक का हाथ कट गया, जबकि नाबालिग की आंख पर चोट आई है।

CSEB कर रहा था अवैध रूप से कामः रेलवे

Passengers hand cut off due to falling pillar on Shalimar Express in Raipur Railways makes serious allegations against CSEB

रायपुर रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने बताया यह रेलवे का पोल नहीं था । यह काम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से अवैध रूप से किया गया और सुरक्षा से समझौता किया गया। हादसे के बाद स्टेशन स्टाफ तुरंत हरकत में आया और अधिकारी स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ने सभी जरूरी कार्रवाई की है और सभी घायल सुरक्षित हैं।

खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाया

बताया जा रहा है कि टूटी हुई खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। इसके साथ ही जो खंभा गिरा है, उसे रेलवे की टीम ने हटा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button